कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल के विधायक माणिक भट्टाचार्य को मंगलवार अपराह्न बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया है। यहां जैसे ही ईडी की गाड़ी में माणिक भट्टाचार्य पहुंचे, लोगों ने चोर-चोर से नारे लगाने शुरू कर दिए। एक महिला ने भट्टाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चप्पल भी दिखाया। हालांकि पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस चुस्त थी और माणिक भट्टाचार्य को तुरंत सुरक्षा घेरे में लेकर कोर्ट के अंदर ले जाया गया है। कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात भर पूछताछ के बाद ईडी ने माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया था। जोका ईएसआई अस्पताल में उनकी चिकित्सकीय जांच के बाद हिरासत में लेने के लिए बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया है। इसके पहले इसी मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर थी न्यायालय में पेशी के दौरान एक महिला ने चप्पल फेंक दिया था।