पूर्व मिदनापुर । भाजपा नेता सौमेंदु अधिकारी से सोमवार को करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई। भाजपा के कांथी संगठनात्मक जिला महासचिव सौमेंदु अधिकारी से राज्य पुलिस भ्रष्टाचार के कई मामलों में पूछताछ कर रही है। सौमेंदु अधिकारी राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई हैं।
वह सोमवार सुबह दस बजे कांथी थाने पहुंचे। लगभग सात घंटे की पुछताछ के बाद वह शाम करीब पांच बजे कांथी थाना से बाहर निकले। बताया गया है कि उन्हें अगले शुक्रवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरसल कांथी नगर पालिका से सारदा की फाइल गुम होने की शिकायत पर सौमेंदु से पूछताछ की गई।
सौमेंदु अधिकारी थाना से बाहर आने के बाद कहा कि मेरे जाने के बाद एक साल छह महीने बाद शिकायत दर्ज की गई। उस कुर्सी पर अब तक तीन लोग बैठ चुके हैं। लेकिन केवल मुझसे ही पूछताछ की जा रही है। सोमेंद्र के वकील अनिर्बान चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूछताछ के दौरान सौमेंदु को खाने नहीं दिया गया। यहां तक कि किताबें और कागजात भी पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।
पूछताछ के बाद सौमेंदु ने कहा ‘मैं चाय और बिस्कुट खा कर घर से निकला था। मैं बाहर का खाना नहीं खाता हूं। यहां घर के खाने की अनुमति नहीं है। कहानी की किताबें और समाचार पत्र पढ़ने की अनुमति नहीं है। दागी अपराधी को भी पढ़ने का मौका मिलता है। मुझे इसकी अनुमति क्यों नहीं मिली यह मैं नहीं जानता। मैं कोर्ट को बताऊंगा।
