कोलकाता । कोलकाता नगर निगम चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि केवल कोलकाता नगर निगम में चुनाव कराने का फैसला एकतरफा है और यह एक नायकयवाद की मानसिकता का संकेत है। पार्टी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा चाहती है कि राज्य में मियाद खत्म हो चुकी सभी नगर पालिकाओं में एक साथ चुनाव हो। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव कराने के पक्ष में है लेकिन केवल एक निकाय में चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है। बार-बार आपत्ति और हाईकोर्ट में याचिका लंबित होने के बावजूद चुनाव आयोग का यह फैसला एकतरफा है। उन्होंने कहा कि जब हाई कोर्ट में मामला लंबित है तब चुनाव आयोग को कोलकाता नगर निगम चुनाव की इतनी जल्दी क्या थी। अगर कुछ भी गलत हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेवारी आयोग की होगी।