कोलकाता ! पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस शुक्रवार को ही कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने गुरुवार शाम इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी। गुरुवार सुबह चुनाव आयोग की ओर से कोलकाता नगर निगम में मतदान की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उम्मीदवारों की सूची पहले ही बना ली गई थी जिसे मुख्यमंत्री की हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। अब जबकि चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है तो उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी ताकि प्रचार-प्रसार में सुविधाएं हो। वैसे भी चुनाव आयुक्त सौरव दास ने अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि आज यानी गुरुवार से ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जितनी जल्दी उम्मीदवारों की सूची जारी होगी उतनी जल्दी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी और प्रचार-प्रसार भी होगा।