रानीगंज(संवाददाता): गुरुवार को श्री सीतारामजी भवन में मारवाड़ी समाज की ओर से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का सम्मान करते हुए रानीगंज के मूलभूत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समस्या के निदान की मांग की गई। जिसमें प्रमुख रुप से रानीगंज में लड़कियों की हिंदी स्कूल की कमी, लॉ कॉलेज, ओवर ब्रिज ,रानीगंज के जाम की समस्या, गौशाला के लिए जमीन की मांग , टाउन हॉल निर्माण की मांग आसनसोल से कोलकाता के बीच नई ट्रेन,अंडाल से जयपुर के लिए विमान सेवा की मांग की गई।
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पुराने फिल्मी अंदाज पर यहां एक के बाद एक शायरी और डायलॉग सुनाएं वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि यहां के समाज अच्छे हैं इसमें कोई दो मत नहीं है लेकिन चतुर कम नहीं है मान सम्मान करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराएं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में यदि मुझे फिर से सांसद बनाना हो तो मेरे काम पर विश्वास रखिएगा कई मांगे ऐसी है जिसको लेकर हमने पार्लियामेंट में मांग की है।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारी जो समस्याएं हैं वह राज्य स्तर की है इसके लिए विधायक एवं चेयरमैन उपयुक्त है।इसके अलावा चार्टर और डिमांड की प्रति बनाएं उन समस्याओं को लेकर हम लोग आगे बढ़ेंगे। हमने राजनीति में रहकर भी भ्रष्टाचारी का दाग नहीं लगने दी। उन्होंने समाज के अरविंद लुहारूवाला द्वारा उठाए गए सवाल पर भी बखूबी जवाब दिए।
विशेष रुप से अरविंद लुहारुवाला ने कहा कि रानीगंज का व्यवसाय दिन प्रतिदिन रानीगंज का व्यवसाय खत्म हो रहा है।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आरपी खेतान ने किया। समाज की ओर से विशेष तौर पर उपस्थित थे उद्योगपति महेंद्र शर्मा, सुंदर भालोटीया,दीपक तोदी, एवं निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज की अध्यक्ष आशा टोडानी, अरुण भर्तियां, संजय डालमिया ,विनोद बंसल, श्याम जालान, देवी शर्मा, राजेश जिंदल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के कई संस्थाएं मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी मित्र परिषद, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रानीगंज गौशाला, श्री सीताराम जी मंदिर के पदाधिकारियों ने सांसद का स्वागत किया।