दक्षिण दिनाजपुर । गृहिणी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज की है। मृतका का नाम सोनाली राय दास(19) है। वह दक्षिण दिनाजपुर के कुमारगंज प्रखंड के मूलग्राम क्षेत्र की निवासी है।
स्थानिय सूत्रों के अनुसार दो महीने पहले भी सोनाली ने आत्महत्या कोशिश की थी। लेकिन तब घर वालों ने उसे बचा लिया। लेकिन सोनाली ने घर में किसी के न रहने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह घर वालों को फंदे से लटकता हुआ सोनाली का शव मिला। कुमारगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल भेज दिया।
हालांकि मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है। इस बीच, मृतका के पति और ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सोनाली के ससुराल वालों ने हत्या से इनकार किया है। कुमारगंज थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
करीब पांच माह पहले बालुरघाट के बेलाइन क्षेत्र की सोनाली की शादी दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज प्रखंड के मूलग्राम क्षेत्र के शंकर दास से हुई थी। शंकर पेशे से ड्राइवर है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच कई बातों को लेकर विवाद चल रहा था। ससुराल वालों ने दावा किया कि उसने शादी के तुरंत बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन परिवार के लोग उसे रोकने में सफल रहे। शनिवार को भी सोनाली ने रोजाना की तरह घर का सारा काम किया लेकिन रविवार सुबह उसका लटका हुआ शव मिला।
