जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में राजभाषा (हिंदी) माह के तहत राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती के अवसर पर कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय टैगोर मेमोरियल हॉल में हिंदी कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें रितेश कुमार पाण्डे (ओज व वीर रस), अभिरूप बासु (जीवन दर्शन), प्रशांत कुमार (शृंगार रस), जीतन कुमार वर्मा (हास्य रस) और भारतेंदु कुमार तिवारी (शृंगार) ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन जीता। कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व व मुख्य आतिथ्य के योगदान में आयोजित यह सम्मेलन अपनी सफ़लता तक पहुँचा। काव्य-मंच का संचालन जीतन कुमार वर्मा ने किया, वहीं कार्यक्रम का संचालन मो. शक़ील ने किया। सम्मेलन के अंत में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आज कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल का मंच धन्य हो गया जहाँ इतनी मनभावन कविताओं का पाठ किया गया। उन्होंने कहा कि मंच पर आसीन सभी कवि एक से बढ़कर एक हैं और सभी ने अपनी कविताओं से हमारा दिल जीत लिया है। उन्होंने भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। श्रोताओं में क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण मंडल व क्षेत्रीय संरक्षा समिति के माननीय सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर काव्य-रस का आनंद उठाया।