अंडाल। अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस एवं युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस बढ़ रही मूल्य वृद्धि को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह का लगा पोस्टर को पहन कर तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर तेल भराने आए लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाया इस मौके पर अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू वरण मंडल अंडाल ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश बाध्यकर अंडाल ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष पार्थो देवासी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता शोभिक राय तृणमूल कांग्रेस के नेता विनोद मुंबा सिंह पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन आदि के साथ साथ अनेक नेतागण उपस्थित थे इस मौके पर कालू वरण मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के द्वारा दिन पर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि की जा रही है जिस के प्रतिवाद में आज हम लोगों ने यह कार्यक्रम किए इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह को आज के समय का पप्पू बताया क्योंकि पप्पू बंद कर यह देश के लोगों को धोखा दे रहा है पेट्रोलियम पदार्थों में जो भी मूल्य वृद्धि होती है उस रकम का आधा हिस्सा पप्पू के पास जा रहा है।