रानीगंज। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फाड़ी पुलिस को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता चोरी का माल बरामद करने के साथ चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि रानीगंज के हाड़ा भंगा इलाके स्थित बीते 17 सितंबर को ईसीएल के एक चालू ट्रांसफार्मर से 30 फुट कॉपर तार की चोरी की गई थी इस ट्रांसफार्मर से निमचा इलाके में बिजली की आपूर्ति होती थी। चोरी के बाद घटनास्थल से दो हैक्सॉ ब्लेड टेस्टर आदि बरामद किए गए थे।ईसीएल अधिकारियों के द्वारा घटना की जानकारी रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी को दी गई थी।इस शिकायत को प्राप्त करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए।अंडाल के काजोड़ा इलाके के जगन्नाथ रुईदास और डमालिया गांव के सुदीप्तो ओरांव को गिरफ्तार किया।पुलिस ने पूछताछ की और चोरी में उनकी कथित संलिप्तता के लिए
अगले दिन 18 सितंबर को आसनसोल जिला अदालत के सामने पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसके बाद निमचा फाड़ी पुलिस के आईसी रंजीत बिस्वास के नेतृत्व में जांच इन से कड़ी पूछताछ की गई पूछताछ में दो और लोगों के नाम सामने आए जो इस चोरी में संलिप्त थे पुलिस ने अजय भुंईया और रोहित बावरी को गिरफ्तार किया यह दोनों ही डमालिया ऊपर पाड़ा के निवासी हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से निमचा फांड़ी प्रभारी रंजीत विश्वास के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कई मामलों में अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके मामले का हल निकाला गया है इस मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने में आया 17 सितंबर को सुबह हुई घटना के तुरंत बाद निमचा फांड़ी की पुलिस रंजीत विश्वास के नेतृत्व में हरकत में आई और 17 तारीख शाम को ही पहले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया इसके उपरांत 18 तारीख को इन दोनों को रिमांड लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की और अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया इतना ही नहीं इस पूरी घटना में जो 30 फीट वायर की चोरी हुई थी उसे भी बरामद किया गया और चोरी करने के लिए जो सामान का इस्तेमाल किया गया था वह भी बरामद कर लिया गया स्थानीय लोग निमचा फांड़ी की इस सक्रियता से काफी खुश हैं उनका कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब रंजीत विश्वास के नेतृत्व में पुलिस ने इतनी बढ़िया उपलब्धि हासिल की है इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई मामलों का जल्द निपटारा किया गया है।
