बर्नपुर। इस्पात नगरी बर्नपुर के ए बी टाइप पूजा कमेटी द्वारा इस साल भी थीम आधारित दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा कमेटी द्वारा 43वे वर्ष भव्य दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है। इसका निर्माण स्थानीय आसनसोल के डेकोरेटर द्वारा जा रहा है। पूजा कमेटी द्वारा इस साल एई पारेर पूजाए ओ पारेर बंगाली आना थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा पंडाल निर्माण का कार्य पूरा करने के लिये कारीगर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं पूजा पंडाल के प्रवेश से लेकर पंडाल के भीतर की साज सज्जा काफी सुंदर तरीके से की गई है। जिसकी शोभा देखते ही बन रही है। पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूजा पंडाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच पूजा पंडाल की थीम चर्चा का केंद्र रहेगी। इस संबंध में पूजा कमेटी के संयुक्त सचिव बिधान राय से पूजा को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
