बसीरहाट । सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय सीमा क्षेत्र में अवैध घुसपैठ के आरोप में पकड़े गये नौ बांग्लादेशी नागरिकों को मानवीयता के आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया। ॉइन्हें उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी रनघाट और जीतपुर, 68वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार देर रात हिरासत में लिया था। ये सभी गैर कानूनी तरीके से भारतीय सीमा में घुसे थे।
बीएसएफ की तरफ से बताया गया है कि पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे सभी नौकरी की तलाश में भारत आ रहे थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते समय बीएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को मानवीय तथा सद्भावना के आधार पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया।
68वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पकड़े गए लोगों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए और दोनों देशों के बॉर्डर गार्डिंग फोर्स के आपसी सहयोग और सद्भवाना को बनाये रखने के लिए कुछ बांग्लादेशियों को सकुशल बीजीबी को सौंप दिया जाता है।