कोलकाता । राजधानी कोलकाता के गार्डनरीच थाना इलाके में ईडी ने अमीर खान नाम के मोबाइल गेमिंग एप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के घर छापेमारी की थी। उस मामले में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि उसने न केवल मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए ठगी की है बल्कि उसका गल्फ कंट्रीज के अपराधियों के साथ भी संबंध रहा है। इतना ही नहीं वह विदेश में भी बड़े पैमाने पर रुपये का हेरफेर कर चुका है। पता चला है कि कम से कम 150 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। उसके घर से 17 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुए थे।
इतना ही नहीं आमिर ने दो और गेमिंग ऐप बनाकर ठगी की। सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार हो चुके हैं और बहुत हद तक संभव है कि विदेश जाकर छिपे हैं। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही विदेशों से उसके खाते में हुई लेनदेन को खंगाला जा रहा है।