
दुर्गापुर। दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या चार स्थित विद्यापति रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर में बुधवार को वार्षिक उत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।इस उत्सव का शुभारंभ हनुमान जी की विशेष पूजा और भव्य आरती से हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के उद्घोष से गुंजायमान रहा।इस कार्यक्रम में दुर्गापुर जन विकास सेवा संघ के संस्थापक अजय कुमार चौबे, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, प्रसनजीत दुबे और दिलीप कुमार भगत सहित कई विशिष्ट जन और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके समाजसेवी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस शुभ अवसर पर नागरिक समाज के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। उन्होंने पूरे विश्व की सुख, शांति, समृद्धि और मंगल की कामना की। वही पूजा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को खिचड़ी प्रसाद खिलाया गया। इस आयोजन ने क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बनाने के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता का भी संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने इस वार्षिक पूजा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
