कैनिंग ; । पांच शिक्षकों के तबादले के विरोध में स्कूल के छात्रों ने सियालदह दक्षिण शाखा के गौड़दह स्टेशन पर रेल अवरोध कर प्रदर्शन किया। घटना के कारण काफी देर तक ट्रेन की आवाजाही बाधित रही।
प्रदर्शन कर रहे छात्र कैनिंग के गौड़दह नारायणपुर अक्षय विद्यामंदिर के छात्र हैं। हाल ही में उस स्कूल के कुल पांच शिक्षकों के तबादले की सूचना सामने आई है। इसके बाद छात्र भड़क गए। मंगलवार सुबह सैकड़ों छात्र स्कूली कपड़ों में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। गौड़दह स्टेशन पर रेल अवरोध किया। उनकी मांग है कि पांच शिक्षकों के तबादले के फैसले को रद्द किया जाए। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। गौड़दह स्टेशन से अप और डाउन में ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कई स्कूल हैं। प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक को स्थानांतरित करने में कोई समस्या नहीं होती। लेकिन एक स्कूल से पांच शिक्षकों को स्थानांतरित करने से हमारी शिक्षा को नुकसान होगा। हमारे स्कूल में 11वीं और 12वीं में सिर्फ तीन शिक्षक हैं। इसलिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की।