कोलकाता । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में सोमवार को हुए हंगामे को लेकर अध्यक्ष विमान बनर्जी ने तीखी नाराजगी जताई है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच चोर चोर की नारेबाजी को लेकर उन्होंने कहा है कि विधानसभा में एक संवैधानिक रीति है जिसे मानकर चलना बेहद जरूरी है।
दरअसल राज्य विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को देखकर भाजपा विधायकों ने चोर चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया था। इसके जवाब में तृणमूल विधायकों ने भी नारेबाजी की थी। इसकी वजह से विधानसभा में माहौल तनावपूर्ण बन गया था। इसी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि आप लोग जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं जिन्हें हाउस में आकर लोगों के हित में सार्थक चर्चा में शामिल होना चाहिए। ऐसा करने के बजाय एक-दूसरे पर छींटाकशी और हंगामा करना एक रीति बनती जा रही है। यह कतई अपेक्षित नहीं है। इससे बाज आना होगा।