हावड़ा । हावड़ा मैदान में बंगवासी सिनेमा हॉल के पास चिंतामणि दे रोड पर एक बैग की दुकान में भयावह आग लग गई। आग सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे लगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह एक भीड़भाड़ वाला बाजार है। पूजा के कारण इस इलाके में सामान्य से अधिक भीड़ हो रही है। इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया जा रहा है कि लगातार हवा चलने से आग और बढ़ गई। संकीर्ण क्षेत्र होने के कारण दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शुरुआती कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। बड़े हादसों से बचने के लिए पूरे इलाके में बिजली काट दी गई है। साथ ही हावड़ा मैदान इलाके में भी फिलहाल यातायात रोक दिया गया है।