कोलकाता;;बडाबजार जिला कांग्रेस कामिटी के तत्वावधान मे वार्ड 45 के कोआर्डिनेटर संतोष पाठक के निर्देश व बडाबजार जिला कांग्रेस कामिटी सभापति घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व मे महात्मा गांधी रोड पर स्थित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व आइरन लेडी इंदिरा गांधी के मूर्ति पर माला पहनाकर व उनके विचारों को बताया गया साथ ही साथ मिटाई बाट कर उनकी जयंती मनाई गयी । पं .ब .कांग्रेस कामिटी के आवाहन पर बडाबजार जिला ने एक विशाल रैली के साथ प्रदेश कार्यालय के जुलूश मे शामिल हुये ।कांग्रेस नेता , युवा कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ता सहित उपस्थित थे रविन्द्र तिवारी, सदाब खान ,दिपक सिंह, विरेन्द्र शर्मा, विनय सुलतानीया, पंकज सोनकर, मो.परवेज़ खान ,विकास यादव,प्रेमनाथ दुबे,लुकमान भाई,अफाक अहमद,विपिन सिंह ,राजू सरवागी,कृष्ण मोहन पाण्डेय,अनुप सिह,गजेंद्र चौबे,जय प्रकाश पाण्डेय, अंजनी दुबे, मुन्ना मिश्रा,कुणाल चतुर्वेदी, मो इंतखाब,रविन्द्र सिंह,लक्ष्मण पाण्डेय, गुलाब शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता थे