कोलकाता, 19 नवम्बर। बड़ाबाजार जिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को भंडारा चौक में भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि स्व. इंदिराजी ने जीवन पर्यंत देश की भलाई के लिये काम किया। महासचिव नागेश सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया और कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलने से ही देश की भलाई संभव है। इस मौके पर दीपक सिंह,अनुज त्रिपाठी, विकास यादव,नारायण व्यास, कुणाल चुतुर्वेदी,गोपाल ओझा,गजेन्द्र चौबे,अंजनी दुबे,गुड्डू खान, तपेस सिंह, लाला प्रसाद सिंह, नगीना खैरवार, मुमताज आलम, अनिल खैरवार, मून्ना माली आदि उपस्थित थे।