कोलकाता::श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल के तत्वाधान में स्थानीय बैशाख स्ट्रीट निंब्बू तल्ला में देव दीपावली के अवसर पर 151 दीप जला कर इस उत्सव को मनाया गया ।
इस अवसर पर वार्ड 22 के सुशील कोठारी,अमर नाथ सिंह ( मुन्ना सिंह) शशांक देराश्री, अभिषेक आसोपा , शिव दयाल बाहेती ,जनार्दन अग्रवाल ,देवेन्द्र सिंह, हरीश पारीक व अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्यगण उपस्थित थे।