कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। घटना टेंगरा थाना इलाके की है। मृतका की पहचान गीता मंडल के तौर पर हुई है। पीटने वालों के नाम लक्ष्मी मंडल, दिलीप मंडल और कमला मंडल है। आरोप है कि ये तीनों स्थानीय पार्षद के करीबी हैं और पार्षद के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में वृद्धा को पीट-पीटकर बुधवार रात मौत के घाट उतारा है। कमला मंडल गीता की ननद है। पुलिस का दावा है कि एक जमीन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार रात गीता पर तीनों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वहां खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ी थी। तुरंत उन्हें उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खास बात यह है कि बागुईहाटी में दो छात्रों की निर्मम हत्या में पुलिस की घोर लापरवाही उजागर होने के बावजूद राजधानी में एक बुजुर्ग महिला को इस तरह से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना ने प्रशासन के सूचना तंत्र और सक्रियता पर सवाल खड़ा किया है।