कोलकाता । बागुईहाटी में दो छात्रों की निर्मम हत्या की जांच में पुलिस की घोर लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा तीखी नाराजगी जाहिर करने के बाद आखिरकार अब पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय भी राज्य भर में पुलिस की कार्यशैली दुरुस्त करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि आज यानी गुरुवार को वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य भर के सभी पुलिस जिलों के पुलिस अधीक्षकों और कमिश्नरेट क्षेत्र के पुलिस आयुक्तों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। इसमें राज्य भर में होने वाली आपराधिक घटनाओं में पीड़ित परिवारों के साथ बेहतर तालमेल, सौहार्द पूर्ण बर्ताव और जांच में तनिक भी लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश देने वाले हैं। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया है कि पुलिस महानिदेशक राज्य में लंबित पड़े उन महत्वपूर्ण मामलों में रिपोर्ट भी तलब कर सकते हैं जिन पर अभी तक कुछ खास प्रगति नहीं हुई है। इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षकों और उप अधीक्षकों को व्यक्तिगत तौर पर थाने का दौरा करने और विभिन्न क्षेत्रों में लंबित पड़े मामलों को देखने का निर्देश व दे सकते हैं। दरअसल बागुईहाटी में दो छात्रों की हत्या के बाद 22 दिन पहले ही उनका शव बरामद हो गया था लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही थी और परिवार से सीधे मुंह बात भी नहीं कर रहे थे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिधाननगर के पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार को बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रशासनिक बैठक के दौरान सबके सामने फटकार लगाई थी। इसके बाद थाना प्रभारी कलोल घोष को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है। राज्य सीआईडी ने घटना की जांच शुरू की है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। उसके बाद पुलिस महानिदेशक ने उच्च स्तरीय बैठक का निर्णय लिया है।