कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सटी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने सात लाख रुपये मूल्य की अमेरिकी मुद्रा डॉलर जब्त की है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा चौकी जालंगी (मुर्शिदाबाद) के इलाके से अमेरिकन मुद्रा जब्त की।
शिवशंकर खाद की एक बोरी खेतों में डालने के लिए ले जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात जवान ने खाद की बोरी चेक करने के लिए कहे जाने पर, शिवशंकर सरकार खाद की बोरी वहीं पर फेंक कर भाग गया। खाद की बोरी को खोलने पर उसमें से 10 लाख अमेरिकन डॉलर बरामद हुई जिसकी भारतीय बाजार में अनुमानित कीमत सात लाख 43 हजार 470 रुपये आंकी गई है। इसे स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
जब्त की गयी अमेरिकन मुद्रा को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाना को सौंप दिया गया है।