कोलकाता:: निकाय चुनाव से पहले रुपये लेकर टिकट बांटने संबंधी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के जो ऑडियो वायरल हुए हैं उसे लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल को घेरा है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मोटी रकम घूस के तौर पर लेते हुए नजर आए हैं। सरकार के शीर्ष से लेकर पार्टी के निचले स्तर तक तृणमूल कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। वह पार्टी अगर एक वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर हंगामा कर रही है तो यह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने फोन पर दावा किया है कि रुपये लेकर के टिकट दिए जाते हैं। इसका कोई भी साक्ष्य नहीं है। और ना ही ऐसा कभी हुआ है। पार्टी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और जो व्यक्ति इसके लिए अधिकृत है वे इस बारे में बात करेंगे लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि तृणमूल कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है। बुधवार को न्यू टाउन के इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने यह भी कहा कि किसी भी तरह का ऑडियो आसानी से बनाया जा सकता है ताकि पार्टी को बदनाम किया जा सके। इस पर इंतजार किए जाने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के एक शीर्ष नेता के कथित करीबी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक नेता से व्हाट्सएप कॉल पर बात करते हुए दावा किया था कि नगर निगम का टिकट एक लाख रुपये देने पर मिलेगा।