रानीगंज(संवाददाता):काजी नजरूल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में विश्वविद्यालय की एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा जसरमन कौर ने कहां की भारत में कॉरपोरेट गवर्नेंस का तात्पर्य नियमों ,प्रथाओं और प्रक्रियाऔ की एक ऐसी व्यवस्था से हैं जिसके माध्यम से किसी कंपनी को निर्देशित और नियंत्रित किया जा सकता है। वर्तमान में भारत का कॉर्पोरेट जगत अत्याधिक गरस्तता और बोर्डरूम विवादों की समस्या का सामना कर रहा है । कॉर्पोरेट गवर्नेंस के सिद्धांत पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कंपनी के कारोबार को चलाना कॉरपोरेट गवर्नेंस का मुख्य सिद्धांत है। इस अवसर पर विश्व विद्यालय की तरफ छात्रा जसरमन कौर को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।