मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऑन डेट भुगतान कार्यक्रम संपन्न

आसनसोल(संवाददाता):मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल स्थित नवीन सभाकक्ष में बुधवार को एक “ऑन डेट भुगतान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल मंडल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित 36  सेवानिवृत्त अधिकारी /कर्मचारी /मृत कर्मचारी की विधवा (इसमें से 22 सामान्य सेवानिवृत्त के मामले थे) को सेटलमेंट बकाया, पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश),  सेटलमेंट विवरण और “सेवानिवृत्त कर्मचारी उदार स्वास्थ्य योजना” (आर ई एल एच एस) कार्ड प्रदान किया। इस कार्यक्रम में अगस्त, 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले व्यक्तियों के बीच सेवांत लाभ के रूप में कुल रुपए 150005620/-की राशि वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में श्री एम.के. मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक-1,  श्री बी.के. त्रिपाठी/अपर मंडल रेल प्रबंधक-2, मंडल रेल अस्पताल/आसनसोल के  डॉ. आशीष रंजन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?