झारखंड/गोपाल भारद्वाज ; देवघर जिला कुश्ती संघ के बैनर तले देवघर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसकी जानकारी देते हुए संघ के कार्यकारी सदस्य रौनक सिन्हा ने बतलाया की प्रतियोगिता का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन एवं छात्र नेता कुंदन शर्मा में किया।
प्रतियोगिता में मधुपुर, मार्गोमुंडा ,मोहनपुर, एवं देवघर के 73 पहलवानों ने भाग लिया 40 kg में आशीष मंडल , 45 kg में आदित्य रंजन, 50kg मे शिवशंकर ठाकुर, 55kg मे सनी कुमार, 60kg मे गुलशन कुमार, 65 kg मे रोशन महतो, 70kg मे अविनाश कुमार, 75kg मे आशीष पांडेय, 80 kg मे अंकित कुमार, 85kg मे राहुल महतो, 90 kg मे पंकज कुमार 90+ kg मे प्रवीन कुमार 96 kg रोहित केशरी ये सभी पहलवान विजय हुए , प्रतियोगिता को सफल बनाने में देवघर जिला कुश्ती के सचिव संजीव झा के नेतृत्व् में अभिजीत सिंह, निलेश सिंह ,रोहित कुमार, आशीष झा ,अक्षय कुमार पांडे , राहुल यादव, गौरव कुमार ,आदित्य कुमार , सुमित कुमार ,राजीव कुमार ,राकेश कुमार ,अभिनव कुमार, अभय कुमार आदि लोग मौजूद थे।