झारखंड/रांची (गोपाल भारद्वाज) ; झारखंड के दुमका में शाहरुख़ नाम के युवक ने 12वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल डाल कर उसे ज़िंदा जला डाला, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के क्रम में हिन्दू लड़की की मौत हो गई। अंकिता ने शाहरुख़ का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने इस अपराध को अंजाम दिया। मंगलवार (23 अगस्त, 2022) को शाहरुख़ हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब परिजनों और परिचितों की मौजूदगी में अंकिता का अंतिम संस्कार हुआ। इस अंतिम संस्कार में हजारों छात्र-छात्राएं नवयुवक समाजसेवी व बुजुर्ग के अलावा व्यापारी वर्ग मौजूद थे अंकिता के दादा ने कपकप आते हाथों से मुखाग्नि देते समय फफक फफक कर रो पड़े घटनास्थल के निकट पड़ोसियों के अलावा स्थानीय जनता की मांग है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर अविलंब दोषी को फांसी की सजा दी जाए