कोलकाता ; मैजिकल मंत्रा ने वैदिक विलेज में तीन दिवसीय मिलिट लाइफ़स्टाइल के ऊपर श्री जीवन शिविर का आयोजन किया गया इस संस्था के संस्थापक डॉक्टर खादर वली की टीम ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए मिलिट उपयोग विस्तार पूर्वक समझाया इस शिविर का आयोजन विभोर टंडन, पूनम जाजू, प्रज्ञा झुनझुनवाला, और सुनीता झुनझुनवाला, ने किया। प्रथम दिवस के दिन मिलेट के व्यंजनों को बनाने की विधि सिखाई गई और प्रतिभागियों से बनवाया गया । सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने मिलिट जीवन शैली का आनंद लिया डॉक्टर सरला वली ने शुगर से कैंसर तक के इलाज की विधि बताई और जीवन को रोग मुक्त बनाने की सरल उपायों को प्रतिभागियों को समझाया गया !