रानीगंज(संवाददाता):पूरे सिलपानचल के सिख समाज के लोगों ने दुख प्रकट किया है। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर सिख समाज में शोक की लहर है। उनकी अंतिम अरदास 4 सितंबर को रानीगंज गुरुद्वारा में होगी 2 सितंबर से अखंड पाठ का प्रारंभ होगा। स्वर्गीय चरणजीत कौर 85 वर्ष की थी स्त्री सत्संग कमेटी में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है समाज में अभिभावक के रूप में उनका स्थान था।