दुर्गापुर(संवाददाता): दुर्गापुर नगर निगम के 22 नंबर वार्ड सिटी सेंटर फाडी अंतर्गत सीएम ईआरआई कॉलोनी के बस्ती इलाके में सुबह पत्नी पति के विवाद में पति ने आक्रोश में आकर पत्नी को गला में फंदा लगाकर हत्या कर दी अपने दो बच्चों के सामने और पुलिस के सामने हत्या की बात को स्वीकार किया है । मृत महिला का नाम नूरी परवीन है हत्या के आरोपी का नाम मोहम्मद अकील है । जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी नूरी परवीन को कहा कि आज हम बच्चे को स्कूल छोड़ने जाएंगे तभी नूरी परवीन ने कहा कि हम जाएंगे छोड़ने जिसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गई और पति आक्रोश में आकर दरवाजा बंद कर पत्नी को बेरहमी से पिटाई करते हुए उसे गले में फंदा लगाकर मार दिया। बेटियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने वहां पहुंचे तब तक अपने पत्नी को मार चुका था उसके बाद पड़ोसियों ने ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी । घटना की सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और महिला को बिधाननगर हस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर उसे देखते ही मृत घोषित बताया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।