बालू का उठाव बंद होने की वजह से 2400 मजदूरो की समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न

चिरकुंडा (संवाददाता): चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र मे बालू का उठाव बंद होने की वजह से 2400 मजदूरो की समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जो बालू से जुडे निर्माण कार्यो मे लगे रहते हैं। इस विषय को लेकर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिह डुमरकुंडा मुखिया पति अजय पासवान व जोगरात मुखिया पति रिन्टू पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि बालू नही मिलने के वजह से नप क्षेत्र मे 400 प्रधानमंत्री आवास अधुरे पडे हैं तथा विकास के अन्य निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होने बताया कि बालू का उठाव बंद होने की वजह से कोरोना काल में प्रवासी मजदूर जो भागकर बाहर से आये थे और पीएम आवास योजना में जुडकर कार्य कर रहे थे ऐसे मजदूरों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं उन्होने कहा कि एनजीटी का वे सम्मान करते है पर जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जो शहर में स्टाकिस्ट हैं उनके मनमानी रेट पर रोक लगाकर इन सरकारी योजनाओं के लिए सरकारी रेट तय कर स्टाकिस्टो को माल उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की जाए।यदि यह नही होता है तो आगामी दिनो में शहर में अपराध का ग्राफ भी बढ सकता है।लोगों के पास कार्य नही है जो दैनिक मजदूरी करते है वे अपराध के तरफ उनका झुकाव हो जाएगा इसलिए जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए थोडी नरमी बरतते हुए बालू उपलब्ध कराने की कृपा करे इस विषय को लेकर वे जनप्रतिनिधियो से भी अपील किए हैं कि सर्वदल से जुडे जन प्रतिनिधि पत्राचार कर जिला प्रशासन पर दबाव बनाने का कार्य करें नही तो विकास कार्य ठप हो जाएगें तथा अपराध का ग्राफ बढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?