रानीगंज(संवाददाता):टीडीबी कॉलेज उर्दू विभाग की तरफ से राष्ट्रीय सेमिनार की दूसरे दिन पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर बनारस विश्वविद्यालय उर्दू विभागाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, एएमयू विश्वविद्यालय के शहाबुद्दीन साकिब, हुगली कॉलेज के डॉक्टर ओमान गरेली, ने सेमिनार को संबोधित किया। आयोजक डॉक्टर साबरा खातून ने कहा कि इस तरह के सेमिनार की वर्तमान युग में काफी जरूरत है विद्यार्थियों को अपने धर्म एवं समाज में आगे बढ़ने के लिए इस तरह के सेमिनार का आयोजन बहुत जरूरी है। डॉक्टर फारुख आजमी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन रानीगंज में होना बहुत गर्व की बात है भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एवं भारत के विख्यात लेक्चरर इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति एवं आगे का जीवन मार्गदर्शक के लिए प्रेरणा देते हैं।