रानीगंज। आसनसोल लोकसभा केंद्र के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज रानीगंज के रोनाई स्थित गौसे बंगाला पहुंचे इस मौके पर उनके साथ 35 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद अख्तरी खातून 35 नंबर वार्ड के टीएमसी वार्ड प्रेसिडेंट नजरुल खान सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता समर्थक गण उपस्थित थे यहां शत्रुघ्न सिन्हा ने चादर चढ़ाया और बाबा से सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की पत्रकारों से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की रोना के गौसे बंगाला के बारे में उन्होंने काफी सुना है उनको पता है कि यहां जो भी सच्चे मन से दुआ मांगता है बाबा उनकी मुराद जरूर पूरी करते हैं यही वजह है कि आज वह बाबा के दरबार में आए हैं और रानीगंज सहित पूरे प्रदेश और पूरे देश के लोगों की भलाई की कामना करते हुए उन्होंने चादर चढ़ाया शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रानीगंज एक ऐसा शहर है जिसमें सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर एक साथ रहते हैं यहां कोई भेदभाव नहीं है सब एक दूसरे के साथ अमन और शांति के साथ रहते हैं । उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी यह भाईचारा और मिल्लत बरकरार रहेगा और लोग इसी तरह एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहेंगे