मारवाड़ी युवा मंच एवं श्री श्री सीताराम जी भवन के संयुक्त तत्वाधान में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

रानीगंज(संवाददाता): मारवाड़ी युवा मंच एवं श्री श्री सीताराम जी भवन के संयुक्त तत्वाधान में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।गुरुवार को सीताराम जी भवन में वैक्सीनेशन कैंप रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ सेंटर के सहयोग से कैंप लगाया गया इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर इरशाद अहमद ने कहा कि निरंतर ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ सेंटर के द्वारा वैक्सीनेशन घर-घर तक लोगों को दिए जाने का लक्ष्य है इसके लिए सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है रानीगंज की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भरपूर सहयोग इस कार्य में दे रहे हैं। आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दिव्येंदु भगत ने कहा कि काफी आसानी से लोगों को इस कैंप में वैक्सीनेशन का डोज दिया जा रहा है सभी लोग अवश्य ही वैक्सीन का डोज ले। कोरोना अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि लगातार इस सेवा में कार्य में लगे हुए हैं कि कोई लोग वैक्सीन से वंचित ना रह जाए। मारवाड़ी युवा मंच के सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि निरंतर हम लोग का प्रयास है कि लोगों की सेवा में काम करने का एवं हम संस्था के सभी सदस्य मिलजुल कर विभिन्न तरह के सेवा के कार्य करते आ रहे हैं आम नागरिकों का सहयोग भी हमें मिल रहा है। करीब 400 लोगों ने वैक्सीन लिया है। सीताराम जी भवन के मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी जुगल प्रसाद गुप्ता , निरंजन गोरी सरिया, आयुष झुनझुनवाला, सहीत कई सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *