रानीगंज(संवाददाता):सुरक्षा संस्था एवं सिटी मेडिकल के संयुक्त तत्वाधान में चर्म रोग से बेहतर उपचार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रानीगंज नर्सिंग होम के नजदीक सिटी मेडिकल के मीटिंग हॉल में आयोजित हुआ।
बर्दवान मेडिकल कॉलेज के सीनियर चिकित्सक एमडी चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम राय ने कहा कि इस मौसम में अधिकतर लोगों को चरम रोग संबंधित कई तरह की समस्याएं होती है उसके उपचार हेतु घर में भी चिकित्सा किया जा सकता है ऐसे मौसम में अधिकतर लोगों को खाज, दाद, खुजली समस्या होती है, सन इलरजी भी ऐसे मौसम में होती है उन्होंने कहा कि हाइजीन एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है प्रतिदिन साफ सुथरा कपड़ा पहने। त्वचा संबंधी रोगों से पूरी तरह बचाव संभव है जरूरी है कि हम लोग समय पर सर्तकता बरतें परिवार में यदि किसी एक सदस्य को स्किन की समस्या हो जाए तो अन्य लोगों को उस संक्रमण से बचने का प्रयास करना चाहिए व्यक्तिगत उपयोग की चीजों को हमेशा साफ और हाइजीनिक बनाए रखें जैसे आपका रेजर, कंघी, टूथब्रश, इनर वियर्स और आपका बिस्तर भोजन में ताजे फल और प्रोटीन तथा आयरन युक्त आहार को शामिल करें त्वचा के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए हल्दी में सरसों तेल मिलाकर तैयार किया गया लेप लगाएं रूखेपन संबंधी समस्या को दूर करने के लिए त्वचा पर एलोवेरा जेल का उपयोग करें। त्वचा के रोम छिद्रों में गंदगी फंसने, प्रदूषण, बैक्टीरिया, फंगस के संपर्क में आने आदि कारणों से चर्म रोग होता है। सेमिनार में कार्यक्रम के संयोजक आर माटोलिया एवं राजेश दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।