आसनसोल(संवाददाता): 15 अगस्त पर आतंकी संगठनों ने भारत के प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला करने की धमकी दी है। खुफिया एजेंसियों ने चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना को ही अलर्ट मोड पर रखा है।इसे लेकर बुधवार को चिरेका के डिजाइन एंड डेवलोपमेन्ट (डीएंडडी) में एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय सुरक्षा एजेंसियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमांत पुलिस अधिकारियों के अलावा रेलवे सुरक्षा बल और खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में क्षेत्र तथा आस पास के इलाकों में आतंकी संगठनों की गतिविधि, अवैध असलहे, हथियार, आर्म्स, बच्चों तथा लोगों को अगवा कर निशाना बनाने, मनी लॉन्ड्रिंग, नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े करने वाले गिरोहों, राहजनी व लूटपाट करने वाले गिरोहों के बारे में सूचना का आदान प्रदान किया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना अविलम्ब आदान प्रदान की जाए ताकि इसपर तुरंत रोक लगाई जा सके। इसके लिए इसके लिए इंटर स्टेट को ऑर्डिनेशन व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि सूचना अविलम्ब अंतरराज्जीय सुरक्षा एजेंसियों को मिल सके और ऐसी गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, इंडिपेंडेंस डे गेदरिंग स्पॉट आदि पर सादे लीवाज में सुरक्षा कर्मियों हर वक्त संदेहास्पद गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बैठक में एसआईबी इंस्पेक्टर प्रशांत साहा, सेंट्रल आईबी आसनसोल से पी खान, जामताड़ा से उज्ज्वल सिंह, जामताड़ा स्टेट आईबी से बीपी झा, इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस चित्तरंजन राजू स्वर्णकार, मिहिजाम पुलिस के एसआई पंकज कुमार, बिंदापाथर थाना प्रभारी महेश मुंडा, आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, उत्तम मण्डल, चंद्र शेखर साह, दिलीप कुमार मण्डल, समरेश राय, समेत 25 सुरक्षा अधिकारी मौजूद हुए।