रानीगंज(संवाददाता): गुरुवार को सोस्टीगोरिया चिल्ड्रन पार्क में फ्रेंड्स क्लब के तत्वधान में पौधा रोपण किया गया। आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल दिवेन्दु भगत ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है एक बच्चे की तरह पौधे की देखभाल की जानी चाहिए सभी लोगों को ऐसे कार्यक्रम में आगे आने की जरूरत है। फ्रेंड्स क्लब की तरफ से सचिव महेश पातेशरिया ने कहा कि फ्रेंड्स क्लब की तरफ से विगत कई वर्षों से लोगों को पर्यावरण जागरूकता के प्रति कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हम लोग करते आ रहे हैं संस्था द्वारा लगाए गए कई पौधे आज पेड़ का स्वरूप बन चुके हैं संस्था के सभी सदस्य पौधारोपण के कार्य में अभूतपूर्व भूमिका निभाते आ रहे हैं। संस्था के पदाधिकारी अरुण भरतिया ने कहा कि संस्था की तरफ से विगत कई वर्षों पहले शहर में किसी सदस्य, दोस्त या रिश्तेदार का जन्मदिन या सालगिरह होने से उपहार स्वरूप सुंदर गमले में पौधा देकर हम लोगों ने यहां की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया था एवं इस कार्य में हमें काफी सफलता मिली है वर्तमान समय में रानीगंज की सभी संस्थाएं के सदस्य किसी भी प्रकार का कार्यक्रम होने से उपहार स्वरूप पौधा एक दूसरे को देते हैं एवं पौधे की देखभाल का दायित्व का भी संकल्प करवाते हैं। विशिष्ट अतिथि संदीप सोमानी ने कहा कि फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यक्रमों में अभूतपूर्व योगदान समाज को दिया है। इस अवसर पर राम प्रसाद गुप्ता, गणेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, नवरत्न सतनालिका, शरद जगनानी, अमित भूत, मुकेश बरनवाल सहित कई सदस्यगन ने पौधा रोपण किया।