चितरंजन(संवाददाता): राखी बंधन का त्योहार हर जिले में जाति और धर्म की परवाह किए बिना मनाया जाता है इसी तरह सालनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस ने भी यह पावन दिवस सालनपुर प्रखंड तृणमूल के कार्यालय में मनाया.साथ ही उन्होंने चैरिटी अस्पताल के कालीपत्थर मिशनरी में कुष्ठ रोगियों के साथ राखी का यह पर्व मनाया. पहले प्रखंड कार्यालय में एक दूसरे को राखी पहनकर और मिठाई खिलाई. फिर बाराबनी विधायक तथा मेयर विधान उपाध्याय एवं युवा तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन में अल्लादी स्थित मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चैरिटी कालीपत्थर परिसर में कुष्ठ रोगियों के साथ राखी बंधन पर्व मनाया गया.इस दिन कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, बीडीओ राजेश कुमार, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, सालनपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फारि -प्रभारी मंजीत धारा, प्रखंड महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अपर्णा राय, जेमरी ग्राम पंचायत प्रधान सुशांत मंडल, अल्लाडी ग्राम पंचायत सदस्य उज्ज्वल मंडल समेत कई अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम के संबंध में प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह ने बताया कि विधायक एवं महापौर विधान उपाध्याय एवं मुकुल उपाध्याय के निर्देशानुसार चैरिटी परिसर के कालीपत्थर मदर टेरेसा मिशनरी में लगभग 250 कुष्ठ रोगियों के साथ राखी बंधन पर्व मनाया गया.