रानीगंज (संवाददाता):रानीगंज के मेधावी बच्चों को जिन्होंने 10वीं और 12वीं में अच्छा रिजल्ट किया है समिति के अध्यक्ष आशा टोडानी एवं सीनियर सदस्यों द्वारा मेडल पहना कर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समिति में कुछ नए सदस्य भी जुड़े हैं उनको भी बैच पहना कर और फूल देकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष आशा देवी ने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को बेहतर अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया है विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हम लोग निरंतर करते हैं इसके अलावा हम महिलाएं विभिन्न तरह की सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में निरंतर आगे रहते हैं।