कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गोल्फ ग्रीन थाने में कथित तौर पर पिटाई से हुई युवक की मौत मामले में पुलिस आयुक्त विनित गोयल ने थाने के तीन अधिकारियों को क्लोज कर दिया है। इनमें एक सर्जेंट है और बाकी दो कॉन्स्टेबल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने दीपंकर साहा नाम के एक युवक को थाने लेकर आए और यहां जमकर मारा पीटा। पिटाई की वजह से ही उसकी लॉकअप में ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। शुक्रवार को पीड़ित की मां ने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को लिखित में पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद शनिवार से इसकी जांच शुरू हुई है। बताया गया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक तीनों क्लोज रहेंगे। इसके अलावा दीपंकर को किस लिए थाने बुलाया गया था, इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।