कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार धरपकड़ और छापेमारी के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी सक्रिय हो गई है। राज्य के गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिले के विवादित नेता अणुव्रत मंडल को नोटिस भेजा गया है। उन्हें आगामी सोमवार को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। उन्हें सुबह 11:00 बजे हाजिर होने को कहा गया है। इस बारे में शुक्रवार को उनसे प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा अभी सोमवार आने में देरी है मैं जाऊंगा या नहीं जाऊंगा वक्त के साथ पता चल जाएगा।
दो दिन पहले ही उनके करीबी नेता करीम खान के नानूर स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। इसके अलावा उन्हीं के करीबी कारोबारी जियाउल हक और ठूलों मंडल के तीन घरों में भी तलाशी अभियान चलाया गया था। पेट्रोल पंप पर भी सीबीआई अधिकारियों ने जांच पड़ताल की थी। उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन सीबीआई की हिरासत में है जिसके पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है। बंगाल पुलिस के एक साधारण कॉन्स्टेबल होने के बावजूद बॉडीगार्ड होने के नाते कई कंपनियों और बेनामी संपत्तियों का मालिक है। उससे लगातार पूछताछ हुई है। सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में पता चला है कि कोयला और मवेशी तस्करी के मामले में अणुव्रत मंडल की संलिप्तता संदिग्ध रही है। इसलिए सोमवार को उनसे पूछताछ की जाएगी।
