रानीगंज। आने वाले बकरीद के मद्देनजर आज रानीगंज का 88 नंबर वार्ड अंतर्गत हुसैन नगर इलाके में एक पीस मीटिंग की गई यहां पंजाबी मोड़ फांड़ी के आइसी मानव घोष 88 नंबर वार्ड के पार्षद नेहा साव रेहान साकिब तौफीक आलम आसिफ खान आदि उपस्थित थे। इस मौके पर वक्ताओं ने आसनसोल नगर निगम से पर्याप्त मात्रा में पानी और ब्लीचिंग पाउडर की मांग की ताकि कुर्बानी के कार्य को साफ सफाई के साथ किया जा सके वही कुर्बानी करने वालों से भी अनुरोध किया गया कि कुर्बानी के बाद पशुओं का जो भी हिस्सा बचेगा उसे एक जगह पर जमीन के नीचे ढक दिया जाए ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो मीटिंग में उपस्थित वक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद के त्यौहार को पालन करने की बात कही इनका कहना है की रानीगंज एक शांतिप्रिय इलाका है यहां सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं और सभी के त्योहारों में सम्मिलित होते हैं ऐसे में सभी धर्मों के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने त्योहारों को कुछ इस प्रकार बनाएं ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।