जमुरिया। जमुरिया विधानसभा अंतर्गत पांच नंबर वार्ड इलाके के जमुरिया गांव के सायर पाड़ा में एक फुटबाल मैदान है जहां इलाके के बच्चे खेलते हैं । लेकिन इस मैदान को कारखाने के छाई भराई कर बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर आज आखलपुर गांव और जमुरिया शायर पाड़ा के लोग आमने सामने आ गए। स्थिति को बिगड़ता देख जमुरिया थाने के आधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया । इस संदर्भ में जमुरिया शायर पाड़ा के एक निवासी ने बताया कि अखलपुर गांव के कुछ लड़कों ने आकर इस जमीन पर राख डालकर जमीन को कब्जा करने की कोशिश की उन्होंने कहा कि इस जमीन पर बच्चे फुटबॉल खेला करते थे लेकिन इस जमीन पर रखकर इसे कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से इस जमीन पर यहां के बच्चे खेलते रहे हैं लेकिन अब इस जमीन पर इस तरह से राख फेंककर भराई करने से खेलते हुए कई बच्चों को चोटे भी लग चुकी हैं। यही वजह है कि इस मैदान में रहकर इस को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है घटना के संदर्भ में अखलपुर गांव के शेख अकबर अली ने कहा कि यहां कभी भी खेल का मैदान नहीं था जिस जमीन पर राख फेंक कर भराई किया जा रहा है वहां एक विशाल गढ्ढा है जिसमें पानी भरा रहता है जिसका वह लोग खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब इस जमीन पर अवैध कब्जा करके इस पर चैटिंग करके बेचने की साजिश रची जा रही है उन्होंने बताया खेल का मैदान दूसरी तरफ था लेकिन अब यहां खेल का मैदान दिखा कर इस पर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है