
आसनसोल। आसनसोल के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में आज 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत भव्यता के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस गौरवशाली कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम और संवैधानिक गरिमा का अनूठा संगम देखने को मिला। इस अवसर पर पश्चिम बर्धमान के जिलाधिकारी एस. पोन्नाबालम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया और देश के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान प्रकट किया। ध्वजारोहण के पश्चात भव्य परेड और सलामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा प्रस्तुत इस परेड में अनुशासन और एकता की शानदार झलक दिखाई दी।वही इस दौरान पूरा पोलो ग्राउंड भारत माता की जय और देशभक्ति नारों से गूंज उठा। जिसने उपस्थित लोगों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया। गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक टैबलो भी प्रस्तुत किए गए। इन टैबलो के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और विकास से जुड़ी योजनाओं की झलक दिखाई गई। जिलाधिकारी एस. पोन्नाबालम ने टैबलो का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रस्तुति की सराहना की और अधिकारियों को जनता तक योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुँचाने का संदेश दिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान पोलो ग्राउंड में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह ने गणतंत्र दिवस की गरिमा, गौरव और संवैधानिक महत्व को भली-भांति दर्शाया। वही इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक उत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
