कोलकाता । पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोलकाता पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज नूपुर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी के संबंध में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। जून महीने के मध्य में नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा था। शर्मा ने अपनी जान का खतरा बताया था और कुछ समय मांगा था। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा था कि नूपुर शर्मा के कोलकाता आने पर कानून व्यवस्था सामान्य रखने की पूरी कोशिश होगी। हालांकि नूपुर शर्मा ने जो वक्त मांगा था वह पार हो गया है और उसके बाद भी वह कोलकाता पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुई हैं। इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही शर्मा ने अपने खिलाफ देश भर में दर्ज मुकदमों को एक जगह ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी टिप्पणी को खतरनाक करार देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी।