
खड़गपुर, 22 जनवरी । पश्चिम बंगाल सरकार ने खड़गपुर नगर पालिका की चेयरपर्सन (अध्यक्ष) कल्याणी घोष को पद से हटा दिया है। इस बारे में गुरुवार शाम राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक सूचना जारी की गई है। इसके साथ ही खड़गपुर नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों के बोर्ड को भी भंग कर दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद नगर प्रशासन की जिम्मेदारी खड़गपुर के जिलाधिकारी को सौंपी गई है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पश्चिम बंगाल नगर पालिका अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के तहत यह कदम उठाया गया है। सरकार का तर्क है कि नगर पालिका के सुचारू संचालन और जनसेवाओं में निरंतरता बनाए रखने के लिए यह निर्णय आवश्यक था।
आदेश के तहत खड़गपुर के जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से नगर पालिका का प्रशासक नियुक्त किया गया है। वे आगामी छह महीने तक या नई निर्वाचित नगर पालिका बोर्ड के गठन तक, जो भी पहले हो, प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे। इस अवधि में नगर पालिका से जुड़े सभी प्रशासनिक, वित्तीय और विकास कार्य उनके अधीन रहेंगे।
राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रशासक को पूर्ण सहयोग दें, ताकि नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क और अन्य आवश्यक नागरिक सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
