खड़गपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों में किए बदलाव

खड़गपुर, 22 जनवरी । दक्षिण-पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने तथा परिचालन संबंधी आवश्यकताओं के मद्देनजर कई प्रमुख ट्रेनों के नंबर, नाम और समय-सारिणी में संशोधन किया है।

रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, खड़गपुर और हावड़ा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं, जबकि मेदिनीपुर और पांसकुड़ा के ईएमयू ट्रेनों की समय-सारिणी में भी बदलाव किया गया है।
खड़गपुर-हावड़ा मेमू (पूर्व संख्या 68140) का नया नंबर 38702 होगा और इसे अब ‘खड़गपुर-हावड़ा मेमू उपनगरीय’ के नाम से चलाया जाएगा।
हावड़ा-खड़गपुर मेमू (पूर्व संख्या 68139) का नया नंबर 38725 कर दिया गया है और इसे ‘हावड़ा-खड़गपुर मेमू उपनगरीय’ के नाम से परिचालित किया जाएगा।
मेदिनीपुर-हावड़ा ईएमयू (38808) का हावड़ा पहुंचने का समय अब सुबह 09:45 बजे होगा, जो पहले 09:50 बजे था।
हावड़ा-पांसकुड़ा ईएमयू (38417) का हावड़ा से प्रस्थान अब सुबह 09:55 बजे निर्धारित किया गया है, जो पहले 09:50 बजे था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *