
कोलकता। परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के समर्थन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभापति सुभानकर सरकार के नेतृत्व मे ठनठानिया काली बाड़ी के सामने कॉलेज स्ट्रीट तक प्रतिवाद रैली निकाली गई।कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के समर्थन में पोस्टर लेकर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में रास्ता अबरोध कर जमकर नारेबाजी कर नरेंद्र मोदी ओर आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष शुभानकर सरकार ने कहा भाजपा सरकार में न गऊ- हत्या बंद हो रही है, न ही शंकराचार्य की मर्यादा सुरक्षित है।अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा देश के सबसे बड़े बीफ (गऊ मांस) एक्सपोर्ट में भाजपा से जुड़े लोग शामिल है और ऊपर से धर्म व सनातन का ढोंग किया जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद संतोष पाठक ने कहा धर्म के नाम पर सत्ता चलाने वाले ही आज धर्म और संतों को बदनाम कर रहे हैं।कांग्रेस सनातन और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के सम्मान के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।मोके पर प्रदेश नेता आशुतोष चटर्जी,तपन अग्रवाल, पुर्नो घोष उपस्थित थे।।इधर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के सभापति भोला यादव के नेतृत्व मे पदयात्रा निकालकर मुख्य रैली मे शामिल हुई।नागेश सिंह,रविंद्र तिवारी,कालीनाथ सिंह,शमीम अख्तर,परवेज़ खान,शिवराज बाल्मिकी, विक्रम सिंह,मो:हुसैन,विकाश यादव,मुन्ना शुक्ला,दीपक सिंह,पंकज सोनकर,मो:सरफ़राज़,रजनी सिंह,सुनील चौबे,राजनारायण मिश्रा,प्रदीप साहू,अंजित सिंह,आकिब गुलज़ार,इन्तिकाब अख्तर,संजीव शर्मा,पिंकू तिवारी,अंजनी दुबे,ददन सिंह,राकेश सिंह भोला,राकेश शाव,लालचंद,फुरकान,कुणाल चतुर्वेदी व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
