विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू साथियों से मिली जमकर सराहना

 

नई दिल्ली, 14 जनवरी । विजय हजारे ट्रॉफी (वीएचटी) 2025-26 में भारत के दिग्गज क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि उनके घरेलू टीम के साथियों को भी गहराई से प्रभावित किया है। मुंबई और दिल्ली की टीमों के खिलाड़ियों ने इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। यह टूर्नामेंट 23 दिसंबर से शुरू हुआ है, जबकि फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस सीज़न में दो-दो मुकाबले खेले। रोहित ने 2018 के बाद पहली बार घरेलू वनडे क्रिकेट में वापसी की, जबकि कोहली ने करीब 15 साल बाद 2010 के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया। रोहित ने मुंबई की ओर से सिक्किम के खिलाफ पहले मैच में शानदार 155 रन की पारी खेली, हालांकि उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए गुजरात के खिलाफ 77 रन बनाए और इसके बाद आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की यादगार पारी खेली।

बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में मुंबई के सूर्यांश शेडगे, अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान और शम्स मुलानी ने रोहित शर्मा की प्रशंसा की, जबकि दिल्ली के प्रिंस यादव, नवदीप सैनी और रोहन राणा ने विराट कोहली के अनुभव और मार्गदर्शन को सराहा।

मुंबई के सूर्यांश शेडगे ने कहा, “पहले दिन जब रोहित भाई अभ्यास सत्र में आए तो मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। फिर मैं यह जानने के लिए उत्सुक हो गया कि वह कैसे इतने बड़े स्तर तक पहुंचे और देश के लिए इतने खिताब जीते। मैंने अभ्यास के दौरान उन्हें करीब से देखा और महसूस किया कि वह हर समय क्रिकेट के बारे में सोचते रहते हैं और क्रिकेट पर बात करना उन्हें पसंद है।”

अंगकृष रघुवंशी ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मुझे उनके साथ पारी की शुरुआत करने का सौभाग्य मिला। हमने 140 रन की साझेदारी की, जिसमें मेरे सिर्फ 40 रन थे और बाकी रोहित भाई चारों ओर शॉट लगा रहे थे। नॉन-स्ट्राइकर एंड से उनका बल्लेबाज़ी करना देखना जादुई अनुभव था। वह सचमुच एक लीजेंड हैं।”

दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ प्रिंस यादव ने अभ्यास के दौरान विराट कोहली को गेंदबाज़ी करने के अनुभव को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, “प्रैक्टिस में उन्हें गेंदबाज़ी करना शानदार अनुभव था। जब आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को अच्छी गेंद डालते हैं, तो मैदान पर उतरते समय आत्मविश्वास और आक्रामकता अपने आप बढ़ जाती है।”

मुंबई के ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने बताया कि रोहित शर्मा की मौजूदगी से टीम का माहौल पूरी तरह बदल जाता है। उन्होंने कहा, “रोहित भाई जब टीम में आते हैं तो उनकी आभा अलग ही होती है। हर खिलाड़ी उनके सामने अपने खेल को साबित करना चाहता है और यही चीज़ टीम को और गंभीर बना देती है।”

दिल्ली के गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने टीम बस का एक किस्सा साझा करते हुए कहा, “आमतौर पर विराट भैया बस की पहली सीट पर बैठते हैं, लेकिन एक दिन उन्होंने हमारे साथ पीछे बैठना चुना। हम सभी बहुत खुश थे और रास्ते में खूब बातचीत हुई।”

मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान ने रोहित शर्मा के साथ क्रीज़ साझा करने के अनुभव को याद करते हुए कहा, “मेरे शतक के दौरान रोहित भाई मुझे खुलकर खेलने के लिए कहते रहे। जब जीत के लिए 25-30 रन बाकी थे, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं स्ट्राइक लेना चाहता हूं। मैंने उनसे ही मैच खत्म करने को कहा और उन्होंने वही किया।”

दिल्ली के ऑलराउंडर रोहन राणा ने बताया कि विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट को गंभीरता से लेने की सलाह दी। राणा ने कहा, “विराट भैया ने कहा कि घरेलू क्रिकेट वह मंच है जो आपको ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। मैदान पर उतरें तो 200 प्रतिशत दें। उन्होंने खुद अपने खेल से यही संदेश दिया।”

घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ सीखने का मौका मिला, बल्कि उनका आत्मविश्वास और प्रेरणा भी कई गुना बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *