
सागरद्वीप (दक्षिण चौबीस परगना), 12 जनवरी। श्री राणीसतीजी प्रचार समिति के बैनर तले दक्षिण चौबीस परगना जिला स्थित गंगासागर में तीर्थयात्रियों की सेवार्थ लगाए गए सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन रविवार की शाम हुआ। रोड नंबर 3 पर लगा यह सेवा शिविर का 16 जनवरी तक चलेगा। प्रचार समिति के सचिव दीपक जालान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते
46 वर्षों लगातार सेवा शिविर लगाया जा रहा है, जिसका लाभ लाखों तीर्थयात्री उठाते रहे हैं। शिविर में आवास, प्राथमिक चिकित्सा और भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क रहती है। शिविर को सफल बनाने में विनय मस्करा, कमल रिवियवाल, मनीष झुनझुनवाला, मोहन अग्रवाल व राजकुमार बगला समेत कई सदस्य सक्रिय हैं।
